Home Entertainment Box Office ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की भारत में कमाई 100 करोड़ के पार

‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की भारत में कमाई 100 करोड़ के पार

0
‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की भारत में कमाई 100 करोड़ के पार
Toilet Ek Prem Katha enters Rs 100 crore club
Toilet Ek Prem Katha enters Rs 100 crore club
Toilet Ek Prem Katha enters Rs 100 crore club

मुंबई। हिंदी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ ने 8 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने अब तक 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस फिल्म में शौचालय के महत्व पर बल दिया गया है। नारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक फिल्म ने आठ दिनों में 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार तक कुल 100.5 करोड़ रुपए की कमाई की है।

इसमें भूमि पेडनेकर एक नवविवाहिता की भूमिका में हैं, जो अपने पति से घर के अंदर शौचालय बनवाने की मांग करती है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज खास दिन है और मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहती हूं कि वे हमारे साथ हंसे और रोए, उन्होंने हम पर विश्वास किया और प्यार दिया। श्री सर को धन्यवाद कि उन्होंने मुझे आपकी जया के रूप में चुना और फिल्म बनाई।

व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ आठ दिन में 100 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली अक्षय कुमार की आठवीं फिल्म है। यह सलमान खान की फिल्मों के बाद दूसरी बड़ी फिल्म है, क्योंकि इससे पहले सलमान की 11 फिल्में आठ दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं।