Home World Asia News ट्रेन के 20 सेकेंड पहले रवाना होने पर रेल कंपनी ने मांगी माफी

ट्रेन के 20 सेकेंड पहले रवाना होने पर रेल कंपनी ने मांगी माफी

0
ट्रेन के 20 सेकेंड पहले रवाना होने पर रेल कंपनी ने मांगी माफी
Tokyo Train Company Issues Apology For 20 Second Early Departure
Tokyo Train Company Issues Apology For 20 Second Early Departure
Tokyo Train Company Issues Apology For 20 Second Early Departure

टोक्यो। जापान में एक रेल कंपनी ने अपनी एक ट्रेन के तय समय से 20 सेकेंड पहले रवाना होने पर माफी मांगी है, हालांकि किसी यात्री ने शिकायत नहीं की है।

बीबीसी के मुताबिक टोक्यो और सुकुबा शहर के बीच संचालित होने वाली सुकुबा एक्सप्रेस लाइन के प्रंबधन ने कहा कि वे असुविधा के लिए तहे दिल से माफी मांगते हैं।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ट्रेन 9.44.40 पर रवाना होने के लिए तैयार थी, लेकिन यह 9.44.20 पर रवाना हो गई। यह गलती स्टॉफ कर्मियों द्वारा समय सारिणी नहीं जांचने के चलते हुई।

कंपनी ने कहा कि किसी यात्रा ने उत्तरी टोक्यो के मिनामी नागेरेयामा स्टेशेन से ट्रेन के जल्द रवाना होने की शिकायत नहीं की।

बीबीसी ने कहा कि दुनिया में सबसे भरोसेमंद रेलवे के लिए पहचाने जाने वाले जापान में ट्रेन का समय सारिणी से पहले या बाद में रवाना होना दुर्लभ होता है।