Home Breaking नोटबंदी की राहत खत्म, 2 दिसम्बर की रात से शुरु हो जाएगी टोल वसूली

नोटबंदी की राहत खत्म, 2 दिसम्बर की रात से शुरु हो जाएगी टोल वसूली

0
नोटबंदी की राहत खत्म, 2 दिसम्बर की रात से शुरु हो जाएगी टोल वसूली
toll collection on NH to resume from midnight of december 2
toll collection on NH to resume from midnight of december 2
toll collection on NH to resume from midnight of december 2

मुंबई। नोटबंदी के बाद बारंबार टोलमाफी की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन अब दो दिसम्बर की रात से टोल वसूली शुरु हो जाएगी।

इसके लिए टोल नाकों पर आने वाली छुट्टे की समस्या को देखते हुए पांच रुपए से लेकर 100 रुपए तक के कूपन की व्यवस्था की गई है।

केंद्रीय रास्ता विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नोटबंदी के बाद टोलमाफी के लिए पांच बार घोषणा की गई। जिसके तहत पहली घोषणा 9 से 11 नवम्बर तक के लिए थी, तो दूसरी घोषणा 11 से 14 नवम्बर तक के लिए थी।

इसके बाद इसे 14 से 18 नवम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया। छुट्टे पैसों की किल्लत को देखते हुए पुन: 18 से 24 नवम्बर तक और उसके बाद 24 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक के लिए टोलमाफी की घोषणा की गई थी।

छुट्टे की परेशानी को देखते हुए पांच रुपए से लेकर 100 रुपए तक के कूपन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अब दो दिसम्बर की रात से पुन: टोल वसूली शुरु हो जाएगी।

इसी बीच कहा जा रहा है कि पेट्रोलपंप पर चलने वाले 500 रुपए के नोटों को कभी भी चलन से बाहर करने का आदेश जारी किया जा सकता है।