Home Health OMG जीभ बताएगी आपको कौनसी बीमारी हैं

OMG जीभ बताएगी आपको कौनसी बीमारी हैं

0
OMG जीभ बताएगी आपको कौनसी बीमारी हैं
tongue will identify which disease you have

tongue will identify which disease you have

हम कुछ भी खाये जीभ को बहुत अच्छा लगता हैं। लेकिन जीभ आपको किस तरह की बीमारी हैं यह भी बताती हैं। दरअसल आपकी जीभ आपके सेहत का हाल बताती है। अपने जीभ के रंग से आप जान सकते हैं कि आपको कौन सी बीमारी है।

छोटी इलायची के हैरान कर देने वाले फायदे!

गुलाबी जीभ
अगर आपकी जीभ गुलाबी है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि गुलाबी जीभ आपके स्वस्थ होने की निशानी है।

सफेद जीभ

मगर हां अगर आपकी जीभ सफेद है या जीभ पर सफेद धब्बे दिखाई दे रहे है। तो आप फंगल इंफेक्शन के शिकार है। मतलब ये कि आप पेट से जुड़ी समस्याओं के शिकार है।

करेले का जूस कड़वाहट को नहीं, फायदा देखिए

पीली जीभ

पीली जीभ को होना दर्शाता है कि आपके खून में आयरन की कमी की ओर इशारा करती है। और आपको जल्द थकावट जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है।

रोजाना अंगूर खाने से इस बीमारी से पाए निजात

गहरी लाल जीभ

गहरी लाल जीभ आपके शरीर में पोषक तत्वों जैसे आयरन व विटामिन बी की कमी की ओर इशारा करता है। अगर हां आपके जीभ का निचला हिस्सा गहरा लाल है तो ये आपके आंतों में गर्मी होने का इशारा करता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News