Home Bihar टॉपर्स विवाद : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने दिया इस्तीफा

टॉपर्स विवाद : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने दिया इस्तीफा

0
टॉपर्स विवाद : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने दिया इस्तीफा
Bihar Board Chairman Lalkeshwar Prasad singh resignation
Bihar Board Chairman Lalkeshwar Prasad singh resignation
Bihar Board Chairman Lalkeshwar Prasad singh resignation

पटना। बिहार बोर्ड में इंटर टॉपर्स को लेकर चल रहे विवाद और जांच के बीच बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने बुधवार को त्यागपत्र दे दिया। शिक्षा विभाग ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है।

टॉपर विवाद में मंगलवार को ही बोर्ड कार्यालय में छापेमारी की गई थी। इसके बाद से ही बोर्ड अध्यक्ष पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था।

बोर्ड के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लालकेश्वर प्रसाद को सरकार की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, उनसे पूछा गया था, कि क्यों नहीं उन्हें हटा दिया जाए? उसके बाद लालकेश्वर प्रसाद ने अपना इस्तीफा दे दिया।

अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद बोर्ड के दूसरे अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय है। सचिव हरिहरनाथ झा समेत अन्य कई अधिकारियों को भी बिहार बोर्ड से हटाकर किसी और काम में लगाया जा सकता है।

इस्तीफा देने के बाद बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने पटना विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग को ज्वाइन कर लिया। लालकेश्वर प्रसाद ने जून 2014 में बोर्ड अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था।

उनका कार्यकाल 14 जून 2017 को खत्म हो रहा था। लेकिन टॉपर विवाद के कारण उन्हें एक साल पहले ही अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा।