Home Rajasthan Jaipur जयपुर नगर निगम की नाकामी 4% से भी ज्यादा बढ़ रहे हैं पशुओं के हादसे

जयपुर नगर निगम की नाकामी 4% से भी ज्यादा बढ़ रहे हैं पशुओं के हादसे

0
जयपुर नगर निगम की नाकामी 4% से भी ज्यादा बढ़ रहे हैं पशुओं के हादसे

जयपुर, गुलाबी नगरी की विरासत को दुनिया भर से देखने आने वाले लोगों के लिए आवारा पशु बाधा से बन गए हैं चौड़ा रास्ता में शनिवार को आवारा पशुओं का निशाना एक विदेशी पर्यटक बना जिसने देर रात SMS अस्पताल में दम तोड़ दिया यह बहुत ही दुखद बात है मरने वाला अर्जेंटीना निवासी 29 वर्षीय जब पर कोटा में अपनी बहन के साथ घूम रहा था शाम को बाजार में सांडों की लड़ाई के दौरान चपेट में आ गया| स्थानीय लोगों ने पर्यटक को चौड़ा रास्ता स्थित निजी अस्पताल में ले गए सर में चोट कि वह होने की वजह से चिकित्सा कर्मियों ने ने उसे SMS भेज दिया पहले उसे ट्रामा अस्पताल लेकर गया जहां से SMS अस्पताल के इमरजेंसी में उसे भेज दिया गया स्थानीय लोगों के अनुसार सामने अचानक पर्यटक के पेट पर मारा नीचे गिर गया इसकी गर्दन में चोट आ गई अस्पताल पहुंचने के बाद सूजन ज्यादा बढ़ गई इलाज के दौरान विदेशी पर्यटक की मौत हो गई, हालांकि SMS मेडिकल में वरिष्ठ का कहना है कि पर्यटक का अस्पताल में सिर्फ 15 से 20 मिनट चला वह काफी गंभीर हालत में आया था उसकी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा|

नगर निगम की कोशिशों के बावजूद भी इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं इस वजह से पर्यटक काफी ज्यादा परेशान हैं देखना है इसके लिए अपना अगला कदम उठाती है|