Home Headlines NPF ने नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग को पार्टी से निकाला

NPF ने नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग को पार्टी से निकाला

0
NPF ने नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग को पार्टी से निकाला
TR Zeliang sworn in as chief minister of Nagaland; NPF expels rebel leader from party
TR Zeliang sworn in as chief minister of Nagaland; NPF expels rebel leader from party
TR Zeliang sworn in as chief minister of Nagaland; NPF expels rebel leader from party

कोहिमा। नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने बुधवार को टीआर जेलियांग को छह वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी ने यह कार्रवाई जेलियांग के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद की।

यह घटनाक्रम बहुमत साबित न करने पर राज्यपाल पीबी आचार्य द्वारा शुरहोजेली सरकार को बर्खास्त करने तथा जेलियांग के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद सामने आया है।

निष्कासन आदेश में एनपीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष हुस्खा येपथोमी तथा अपोंग पोंगेनर ने कहा कि जेलियांग ने तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा पार्टी अध्यक्ष लीजित्सु का इस्तीफा मांगकर एनपीएफ के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नागालैंड की सरकार को अस्थिर तथा उकसाने का काम किया है। आदेश के मुताबिक उन्होंने (जेलियांग) पार्टी की सुलह की मांग तथा निरसन आदेश को नकारते हुए अपनी सरकार बनाने का दावा किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी से जेलियांग को निकालना पार्टी में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी हो गया था, ताकि पार्टी के मूल उद्देश्यों का क्रियान्वयन लोगों व राज्य के हितों में किया जाए। आचार्य ने जेलियांग (65) को यहां राजभवन में एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जेलियांग को 22 जुलाई से पहले विश्वास मत हासिल करना होगा। नए मुख्यमंत्री विश्वास मत हासिल करने के बाद अपने मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक राजनीतिक पार्टी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके एक विधायक को पार्टी से निकाल दिया।