Home Gujarat Ahmedabad वैट नहीं भरने वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रे्शन रद्द

वैट नहीं भरने वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रे्शन रद्द

0
वैट नहीं भरने वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रे्शन रद्द
traders who not fill paid VAT registration canceled
traders who not fill paid VAT registration canceled
traders who not fill paid VAT registration canceled

सूरत। वैट विभाग की बार-बार सूचना के बाद भी वैट नहीं भरने वाले और बोगस बिलींग करने वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई विभाग ने शुरू की है।

वैट विभाग के सूत्रों के अनुसार वैट विभाग ने मात्र बोगस बिलिंग कर के टैक्स नहीं भरने वाले बोगस व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। यह व्यापारी वैट नहीं भरते और इनसे माल खरीदने वाले व्यापारी विभाग में वैट रिफंड के लिए अर्जी करके रिफंड ले लेते हैं। इस तरह से वैट विभाग को करोड़ों रुपए की चपत लगा चुके हैं।

विभाग के ध्यान पर यह बात आने के बाद विभाग ने बोगस व्यापारियों के नाम ऑनलाईन वैट विभाग की वेबसाइट पर डाल दिया है। इनके खिलाफ विभाग की मुहिम भी जारी है। पिछले दिनों ऐसे 80 से अधिक व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन विभाग ने रद्द कर दिया है। आनेवाले दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।