जकार्ता। अमरीका की प्रमुख यात्रा समीक्षक वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर ने इंडोनेशिया के बाली को 2017 के विश्व के सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार से सम्मानित किया है।
यह पुरस्कार ट्रिपएडवाइजर एशिया पैसिफिक डेस्टिनेशन मार्केटिंग की प्रमुख साराह मैथ्यूस ने बाली के डिप्टी गर्वनर देवा पुटु सुर्नाता को बाली के शानदार सेमिनयाक रिसॉर्ट एंड स्पा में सौंपा।
मैथ्यूज ने कहा, “बाली एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो सभी प्रकार के पर्यटकों के लिए सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करता है। खासकर प्राकृतिक स्थलों, सांस्कृतिक आकर्षण और पाक-कला में रुचि रखने वालों के लिए यह बेहतरीन है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि पर्यटक दुनिया में बाली के बारे में अपने अनुभवों को साझा करते हैं।”
ट्रिपएडवाइजर ने बाली को पिछले महीने 2017 के विश्व के सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया था। ट्रिपएडवाइजर ने यह निष्कर्ष 12 महीने की अवधि के दौरान अपने पाठकों के बीच किए गए सर्वेक्षण से निकाला था।