Home Breaking फेक न्यूज मीडिया इतना नीचे कभी नहीं गिरा : डोनाल्ड ट्रंप

फेक न्यूज मीडिया इतना नीचे कभी नहीं गिरा : डोनाल्ड ट्रंप

0
फेक न्यूज मीडिया इतना नीचे कभी नहीं गिरा : डोनाल्ड ट्रंप
Trump demands apology from 'Fake News' media in raging morning tweetstorm
Trump demands apology from 'Fake News' media in raging morning tweetstorm
Trump demands apology from ‘Fake News’ media in raging morning tweetstorm

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को देश की मीडिया को झूठी खबरें गढ़ने वाली मीडिया (फेक न्यूज मीडिया) ठहराते हुए उसपर बेबुनियाद खबरें प्रकाशित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रेस ‘इतना नीचे’ कभी नहीं गिरा।

ट्रंप ने ट्वीट किया कि फेक न्यूज मीडिया कभी भी इतना गलत और गंदा नहीं हुआ था। जानबूझकर चलाई गई फर्जी खबरें तथा फोन सूत्र उनके नफरते के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। दुखद! राष्ट्रपति ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें कौन सी खबर चुभी।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप लगातार देश की मीडिया पर उनकी सरकार से संबंधित गलत खबरें प्रकाशित करने का आरोप लगाते रहे हैं।

पॉलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप का ट्वीट अटॉर्नी जनरल जेफ सेसंस के सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के समक्ष पेश होने के कुछ घंटे पहले आया।

सेसंस की गवाही साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप के चुनाव प्रचार तथा चुनाव में रूस की दखलंदाजी को लेकर संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के पूर्व निदेशक जेम्स कोमे की पेशी के बाद सामने आई है।

सेसंस को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रूसी अधिकारियों के साथ समझौता तथा कोमे को पद से हटाने में उनका हाथ था या नहीं, इसे लेकर सवालों का सामना करना पड़ सकता है।