Home World Europe/America अमरीकी टीवी लेखकों ने कहा, ट्रंप उनका काम बना रहे हैं मुश्किल

अमरीकी टीवी लेखकों ने कहा, ट्रंप उनका काम बना रहे हैं मुश्किल

0
अमरीकी टीवी लेखकों ने कहा, ट्रंप उनका काम बना रहे हैं मुश्किल
Trump is making our jobs harder: TV writers
Trump is making our jobs harder: TV writers
Trump is making our jobs harder: TV writers

ऑस्टिन। अमरीकी टीवी लेखक अपने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ‘चिंतित’ हैं, क्योंकि उनका मानना है कि राष्ट्रपति मनोरंजन को गढ़ने के उनके काम को और ज्यादा चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं।

टेक्सस में ‘ट्रंप्ड अप टीवी’ शीर्षक के एक टेलीविजन समारोह में एक चर्चा अमेरिका में टीवी उद्योग पर राष्ट्रपति के प्रभाव का विश्लेषण करने पर हुई।

ईव डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक चर्चा में आम सहमति बनी कि ट्रंप ध्यान बांटने वाले साबित हो रहे हैं।

हिट टीवी सीरिज ‘लॉस्ट’ के लेखक व निर्माता जेवियर ग्रिलो-मार्क्‍सुच ने कहा कि मैं कैसे ध्यान केंद्रित करूं?

उन्होंने कहा कि इसमें बहुत ज्यादा तनाव शामिल है.. किसी भी अन्य चीज की तुलना में कहीं अधिक..समाचार व जानकारी का प्रवाह आपके तनाव को प्रभावी रूप से कम करता है।

‘द वेम्पायर डायरी’ शो की जूली प्लेक ने कहा कि चुनाव के शो के पर्दे के पीछे के दृश्यों में दुख, भय और अवसाद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल में वह इस बात का दोगुना ख्याल रख रही हैं कि उनकी कहानियां समावेशी हों और कट्टरवाद के अनुरूप न हों।