Home World Europe/America शहीदों की याद में व्हाइट हाउस नीले रंग की रोशनी से सराबोर

शहीदों की याद में व्हाइट हाउस नीले रंग की रोशनी से सराबोर

0
शहीदों की याद में व्हाइट हाउस नीले रंग की रोशनी से सराबोर
trump lights White House blue In honor of fallen police officers
trump lights White House blue In honor of fallen police officers
trump lights White House blue In honor of fallen police officers

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शहीद जवानों के सम्मान में व्हाइट हाउस को नीली रोशनी से सराबोर कर दिया।

व्हाइट हाउस को नीले रंग की रोशनी से सराबोर करना पीस ऑफिसर्स मेमोरियल दिवस का हिस्सा है। यह 55 साल पुरानी परंपरा है। इसे पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी ने शुरू किया था।

देश में सोमवार को 36वें वार्षिक राष्ट्रीय पीस ऑफिसर्स मेमोरियल सर्विस का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रंप ने पुलिसकर्मियों को बदनामी से बचाने की प्रतिबद्धता जताई।

ट्रंप ने मेमोरियल सर्विस से लिए इकट्ठा हुए अधिकारियों के समक्ष कहा कि आप सभ्यता और अराजकता के बीच की एक पतली सी नीली रेखा हैं।

ट्रंप ने सेवाओं के लिए सुरक्षाकर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि जब 11 सितंबर 2001 की घटना हुई तब न्यूयॉर्क में थे। उन्होंने कहा कि यह मेरे प्रशासन की प्राथमिकता होगी कि हमारे पुलिसकर्मियों को सम्मान मिले, जिसके वह हकदार हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के बहे खून की हर बूंद हमारे देश के ऊपर घाव है और आपके परिवार के दुख और दर्द को पूरा देश साझा करता है।

ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में यह उनका कर्तव्य है कि वह देश को सुरक्षित रखें। हम अमरीका को सुरक्षित रखेंगे।