Home Business ट्रंप नीतियों का आईटी और दवा उद्योग पर नहीं पड़ेगा असर: अनंत कुमार

ट्रंप नीतियों का आईटी और दवा उद्योग पर नहीं पड़ेगा असर: अनंत कुमार

0
ट्रंप नीतियों का आईटी और दवा उद्योग पर नहीं पड़ेगा असर: अनंत कुमार
Trump policies will not have an impact on the pharmaceutical industry and IT 
Trump policies will not have an impact on the pharmaceutical industry and IT

बेंगलुरू। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का असर भारतीय आईटी, जैव प्रौद्योगिकी और दवा उद्योग पर नहीं पड़ेगा क्योंकि अमेरिका द्वारा भारत के प्रति ‘वाणिज्य सम्बद्ध रख’ बना रहने की उम्मीद है।

रसायन व उर्वरक मंत्री कुमार ने यहां ट्रंप की सरंक्षणवादी नीतियों संबंधी सवाल के जवाब में यह बात की। उन्होंने कहा,‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप से टेलीफोन पर बात हुई है। अमेरिका के साथ हमारा जिस तरह का रिश्ता है उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता कि वाणिज्य व्यापार से जुड़े मामलों पर अमेरिका के रख में कोई बदलाव आएगा।’

उन्होंने कहा,‘ मुझे नहीं लगता कि भारतीय आईटी, जैव प्रौद्योगिकी और दवा उद्योगों को कोई परेशानी होने जा रही है।’ उल्लेखनीय है कि यहां 11-13 फरवरी को भारतीय दवा व भारतीय दवा उपकरणों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है।