Home Breaking जी-20 सम्मेलन में ट्रंप ने मोदी से की अनौपचारिक बातचीत

जी-20 सम्मेलन में ट्रंप ने मोदी से की अनौपचारिक बातचीत

0
जी-20 सम्मेलन में ट्रंप ने मोदी से की अनौपचारिक बातचीत
Trump unofficial talks with Modi in G20 summit
Trump unofficial talks with Modi in G20 summit
Trump unofficial talks with Modi in G20 summit

हैंबर्ग। जर्मनी के हैंबर्ग में जी-20 सम्मेलन में शरीक होने आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ से इशारा किया और अचानक उनकी ओर बढ़े तथा अनौपचारिक बातचीत की। जी-20 सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधि अरविंद पनगढ़िया ने ट्वीट किया, “बैठक के कुछ उम्दा क्षण।”

अरविंद ने ट्रंप और मोदी की साथ में एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जी-20 सम्मेलन के दौरान अचानक बातचीत का क्षण, अमरीकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को हाथ हिलाकर इशारा किया, उनकी ओर चलकर गए, दोनों के बीच बातचीत के दौरान दूसरे देशों के नेता उन्हें घेरे रहे। उम्दा क्षण।”

अरविंद ने ट्रंप और मोदी के बीच अनौपचारिक बातचीत की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें इन दोनों के अलावा इंडोनेशिया के जोको विडोडो और एक अन्य नेता दिखाई दे रहे हैं, हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा।

ट्रंप और मोदी के बीच सघनता का एक और उदाहरण देखने को मिला, जब जी-20 में शामिल सभी देशों के शीर्ष नेताओं की संयुक्त तस्वीर में ट्रंप, मोदी के साथ खड़े नजर आए।