Home Health गर्मी में शरीर को ठंडा रखता है ये शर्बत

गर्मी में शरीर को ठंडा रखता है ये शर्बत

0
गर्मी में शरीर को ठंडा रखता है ये शर्बत
try-homemade-sherbets-to-beat-dehydration-on-a-hot-summer-day

try-homemade-sherbets-to-beat-dehydration-on-a-hot-summer-day

गर्मियों में तेज धूप और पसीने के कारण आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है इसलिए इन दिनों कोल्ड ड्रिंक और पैकेज फ्रूट जूस जैसी अन्हेल्दी चीजें नहीं बल्कि घर में बनने वाले विभिन्न तरह के हेल्दी और टेस्टी शर्बत ही पिएं।

सौंफ का शर्बत– इसे पीने से आपका शरीर और दिमाग कूल रहते हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच सौंफ को रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह सौंफ अलग कर लें और पानी में चीनी व शहद डालकर शर्बत बनाएं।

गर्मियों में फ्रेशनेस और ताजगी के लिए ऐसे बनाए कुल ज्‍यूस

इमली का शर्बत– इसमें विटामिन और खनीज होते हैं, जो शरीर से खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स की भरपाई करते हैं. इसे बनाने के लिए इमली, गुड़ और रॉक साल्ट को रातभर भिगोकर रखें। सुबह जरूरत के अनुसार पानी डालकर शर्बत बनाएं।

किसी भी उम्र में इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी हाईट

कोकम का शर्बत– डिहाइड्रेशन से बचने के लिए कोकम का शर्बत बेहतर उपाय है। कोकम को रातभर पानी में भिगोकर रखें. अगले दिन पानी में नमक और चीनी डालकर शर्बत बनाएं।

दिल से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए इन सब्जियों से…

सब्जा शर्बत– बेहतर पाचन और डिहाइड्रेशन व हीटस्ट्रोक से बचने के लिए सब्जा का शर्बत बेहतर उपाय है। एक गिलास पानी में 1/4 चौथाई सब्जा के बीज डालकर भिगो दें। इसमें एक चुटकी नमक, चीनी और नींबू रस मिलाकर पिएं।

दाल चावल नहीं खाते तो खाना शुरू कर दें, होंगे इससे…

गुलकंद शर्बत– पानी में गुलकंद या गुलाब की पत्तियां और गुड़ डालकर रातभर छोड़ दें। अगले दिन पानी को अलग कर लें और उसमें बर्फ डालकर पिएं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE