Home Headlines ब्रिटेन की चेतावनी, ट्यूनीशिया में और हो सकते हैं आतंकी हमले

ब्रिटेन की चेतावनी, ट्यूनीशिया में और हो सकते हैं आतंकी हमले

0
ब्रिटेन की चेतावनी, ट्यूनीशिया में और हो सकते हैं आतंकी हमले
tunisia shootings : Britain could be hit by more terror strike as early as tomorrow expert warns
tunisia shootings : Britain could be hit by more terror strike as early as tomorrow expert warns
tunisia shootings : Britain could be hit by more terror strike as early as tomorrow expert warns

लंदन। ब्रिटेन ने ट्यूनीशिया के एक होटल पर शुक्रवार को हुए आतंकी हमले के बाद देश में ऐसे और हमले होने की चेतावनी दी है । इस हमले में 39 लोग मारे गये थे, जिसमें 15 लोग ब्रिटेन के नागरिक थे।

ब्रिटेन के विदेश विभाग ने अपनी वेबसाइट पर जारी नये यात्रा परामर्श में कहा कि ट्यूनीशिया में कई ऐसे लोग और हमलों को अंजाम दे सकते हैं, जिनके बारे में प्रशासन या अधिकारियों के पास कोई जानकारी न हो।

सोशल मीडिया पर आतंकवादी संगठनों की ओर से धर्म के नाम पर भ्रामक और उन्मादी प्रचार किया जा रहा है, उससे प्रभावित होकर कोई भी व्यक्ति इस तरह के जानलेवा हमलों को अंजाम दे सकता है।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलन और विदेश मंत्री फिलिप हेमंड ने आज कहा कि इस हमले ने ब्रिटेन को बताया है कि इस साल अपने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को हमें किस तरह से चाक चौबंद करना है। इसके साथ ही इस्लामी अतिवाद के दुष्प्रचार से निपटने के लिए ब्रिटेन को अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करना होगा।

ट्यूनीशिया में छुट्टियां मना रहे ब्रिटिश नागरिकों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं है और इस हमले में मारे गये ब्रिटिश नागरिकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की भी आशंका है। हमले के बाद कई ब्रिटिश नागरिक अपनी छुट्टियां बीच में ही खत्म कर स्वदेश लौट रहे हैं।