Home World Europe/America वाशिंगटन में परमाणु स्थल में टनल का हिस्सा ढहा

वाशिंगटन में परमाणु स्थल में टनल का हिस्सा ढहा

0
वाशिंगटन में परमाणु स्थल में टनल का हिस्सा ढहा
Tunnel collapses at hanford nuclear waste site in Washington state
Tunnel collapses at hanford nuclear waste site in Washington state
Tunnel collapses at hanford nuclear waste site in Washington state

वाशिंगटन। हैनफोर्ड न्यूक्लियर रिजर्वेशन में एक प्लूटोनियम यूरेनियम निकासी (प्यूरेक्स) संयंत्र में एक भूमिगत टनल का एक हिस्सा ढह गया, जिसके बाद प्रशासन ने वाशिंगटन राज्य में स्थित साइट पर आपातकाल की घोषणा कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अधिकारियों को सैकड़ों फीट लंबी टनल के 20 फीट के हिस्से के ढहने की सूचना दे गई थी। हैनफोर्ड साइट के मध्य में प्यूरेक्स के पास स्थित इस स्थान को दूषित सामग्री रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

हैनफोर्ड साइट को अमरीका की सबसे दूषित परमाणु साइट माना जाता है। कर्मचारियों को इलाके की नियमित देखरेख के दौरान टनल के हिस्से के ढहने का पता चला।

प्रशासन का कहना है कि फिलहाल किसी परमाणु रिसाव का कोई संकेत नहीं मिला है। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।