Home Health Beauty And Health Tips सीकर में बीस नेपकीन वेंडिंग मशीन स्थापित

सीकर में बीस नेपकीन वेंडिंग मशीन स्थापित

0
सीकर में बीस नेपकीन वेंडिंग मशीन स्थापित
Twenty sanItary Napkin vending machine installed in Sikar
Twenty sanItary Napkin vending machine installed in Sikar
Twenty sanItary Napkin vending machine installed in Sikar

सीकर। महिलाओं व किशोरियों की एक बड़ी चिंता को दूर करने के लिए सीकर में भी एक सराहनीय पहल की गई है। शहर में करीब बीस स्थानों पर सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जा रही हैं।

दस रुपए का सिक्का डालते ही निकलने वाले सेनेटरी नेपकिन पैकेट में तीन पैड प्राप्त किए जा सकेंगे। इन डिस्पोजिंग (इन्सीनेटर) मशीन में उपयोग लिए हुए नेपकिन का निस्तारण भी हो सकेगा।

इसी कड़ी में जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित श्री कल्याण अस्पताल में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन व डिस्पोजिंग मशीन का उद्घाटन किया।

जिला कलक्टर सोनी ने इस अवसर पर कहा कि नेपकीन मशीन के साथ ही लगाई जा रही डिस्पोजिंग मशीन में यूज किए हुए नेपकिन डालने के साथ ही नेपकिन जलकर जरा सी राख में बदल जाएगी और पर्यावरण को भी क्षति नहीं होगी।

शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के ज्यादा महिलाओं की भीड़भाड़ वाले स्थानों पर करीब बीस मशीनें लगाई गई है।