Home Business ट्विटर को नहीं मिल रहे नए यूजर, शेयर लुढ़के

ट्विटर को नहीं मिल रहे नए यूजर, शेयर लुढ़के

0
ट्विटर को नहीं मिल रहे नए यूजर, शेयर लुढ़के
Twitter adds no new users in Q2, 2017, stocks down by 12%
Twitter adds no new users in Q2, 2017, stocks down by 12%
Twitter adds no new users in Q2, 2017, stocks down by 12%

सैन फ्रांसिसको। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर साल 2017 की दूसरी तिमाही में एक भी नया यूजर जोड़ने में नाकाम रही। वहीं, इस अवधि में सालाना आधार पर कंपनी के राजस्व में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 57.4 अरब डॉलर रही।

समीक्षाधीन अवधि में ट्विटर के 32.8 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स थे, जबकि पहली तिमाही में भी यूजर्स की यही संख्या थी।

वहीं, इसके विपरीत फेसबुक के दो अरब से ज्यादा यूजर्स है और वाट्सएप ने एक अरब से ज्यादा दैनिक सक्रिय यूजर्स की जानकारी दी है और इंस्टाग्राम ‘स्टोरीज’ के 25 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। इन नतीजों के बाद ट्विटर के शेयरों में गुरुवार को 12 फीसदी की गिरावट देखी गई।

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने एक बयान में कहा कि सालाना आधार पर मासिक सक्रिय यूजर्स में 5 फीसदी तथा दैनिक सक्रिय यूजर्स में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है और लगातार तीसरी तिमाही में दो अंकों में वृद्धि दर दर्ज की गई है।

साल की पहली तिमाही में ट्विटर के दैनिक सक्रिय यूजर्स की संख्या में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। ट्विटर की साल की दूसरी तिमाही में आय 5.6 करोड़ डॉलर रही। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंथनी नोटो ने कहा कि हम राजस्व बढ़ाने वाले उत्पाद में निवेश करते रहेंगे।