Home Delhi उपराज्यपाल अनिल बैजल के 5 फर्जी ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, तफ्तीश शुरू

उपराज्यपाल अनिल बैजल के 5 फर्जी ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, तफ्तीश शुरू

0
उपराज्यपाल अनिल बैजल के 5 फर्जी ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, तफ्तीश शुरू
twitter suspends fake accounts of delhi LG, legal action to follow
twitter suspends fake accounts of delhi LG, legal action to follow
twitter suspends fake accounts of delhi LG, legal action to follow

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के नाम से पिछले दो दिन से फर्जी तौर पर चलाए जा रहे ट्विटर अकाउंट को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बंद कर दिया है।

राजनिवास सचिवालय ने सोमवार को ही उपराज्यपाल अनिल बैजल के नाम से फर्जी अकाउंट बनाये जाने की शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर को की थी। फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

शुरुआती तफ्तीश में पांच फर्जी एकाउंट का पता चला है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इन पांचों फर्जी एकाउंट को लॉक कर दिया है। इन फर्जी एकाउंट से आप नेताओं को कई ट्वीट किये गए थे। साथ ही कई आप नेताओं का मजाक भी उड़ाया गया था।

एक फर्जी एकाउंट से केजरीवाल सरकार के खिलाफ भ्रामक पोस्ट भी डाले जा रहे थे। दरअल बैजल गत 28 दिसम्बर को ही दिल्ली के उपराज्यपाल बनाए गए थे। इसके बाद उपराज्यपाल ने अपना आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट भी बनाया था।

इसके साथ ही अनिल बैजल या दिल्ली एलजी के नाम से भी कई फर्जी खाते बना लिए गए। उसमें लिखी जा रही गलत शब्दों को देखते हुए ही उपराज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली पुलिस को फर्जी खातों की जांच करके उन्हें बंद कराने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।