Home World Asia News सिंगापुर में दो भारतीयों पर आपराधिक धमकी देने का आरोप

सिंगापुर में दो भारतीयों पर आपराधिक धमकी देने का आरोप

0
सिंगापुर में दो भारतीयों पर आपराधिक धमकी देने का आरोप
Two Indians charged with criminal intimidation in Singapore
Two Indians charged with criminal intimidation in Singapore
Two Indians charged with criminal intimidation in Singapore

सिंगापुर।  सिंगापुर में दो भारतीयों समेत सात लोगों पर एक रेस्तरां प्रबंधक को धमकी देने और उस पर हमला करने का आरोप लगा है। इस प्रबंधक का चेहरा हमेशा के लिए बिगड़ गया।

स्ट्रेट टाईम्स ने खबर दी है कि कोलेथे नवास 29 और कोलेथ अब्दुल नासिर 41 विक्ट्री रेस्तरां के प्रबंधक लियाकत अली 52 को कथित रूप से धमकी देने में शामिल थे।

इस धमकी के कुछ दिन बाद प्रबंधक के चेहरे पर चाकू से वार किया गया था । नवास ने 22 अगस्त को प्रबंधक को धमकी दी थी कि मेेरे मोबाइल फोन में तुम्हारी तस्वीर है, तुम देखो।

नवास पर आरोप है कि उसने अली को गंभीर रूप जख्मी करने के लिए जकीर अब्बास खान और अनवर अंबिया कादिर के साथ साजिश की। नासिर पर अली को धमकी देने का एक आरोप है।

सात व्यक्तियों में एक ने अली को तमिल में धमकी दी थी। तीन सिंगापुर निवासियों- जे एन सुरैनथिरान, जे गिरिथरान और आर विश्वमनाथ पर 26 अगस्त को अली के चेहरे पर चाकू से वार कर उसे घायल करने का आरोप है।

दोनों भारतीयों के पासपोर्ट जब्त कर लिये गये हंै और उनसे कहा गया है कि यदि उन्हें जमानत मिल गई है तो वे हर बुधवार को जांच अधिकारी को रिपोर्ट करें।