Home World सीरिया: अलेप्पो में हुए धमाके में दो की मौत

सीरिया: अलेप्पो में हुए धमाके में दो की मौत

0
सीरिया: अलेप्पो में हुए धमाके में दो की मौत
Two killed in blast in Aleppo
Two killed in blast in Aleppo
Two killed in blast in Aleppo

दमिश्क। सीरिया के अलेप्पो में पहले विद्रोहियों के उपयोग में आने वाले आयुधभंडार में आज विस्फोट होने से दो लोगो की जान मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सुक्कारी इलाके में एक विद्यालय में विस्फोट हुआ। आतंकवादी संगठनों ने इस विद्यालय को आतंकवादी संगठन के आयुधभंडार के रूप में इस्तेमाल कर छोड़ा था।

सेना ने पुलिस सूत्र के हवाले से खबर दी कि धमाके से 33 अन्य घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। हांलाकी सूत्र ने नहीं बताया कि हताहतों में सैनिक शामिल हैं या आम लोग।

सीरियन ऑब्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी सुक्कारी आयुध भंडार में दो लोगों के मारे जाने की खबर दी है। हालाकि उसका कहना है कि सेना विस्फोटकों को निष्क्रिय कर रही थी, उसी दौरान धमाका हुआ।

बृहस्पतिवार से अलेप्पो के पूरी तरह अपने नियंत्रण में आने की घोषणा करने के बाद से सीरिया की सेना विस्फोटकों और बारूदी सुरंगों की तलाश के लिए विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में चप्पे-चप्पे छान रही है। अलेप्पो में राष्ट्रपति बशर अल-अस्सद की जीत मार्च, 2011 में विद्रोह के बाद से व्रिदोही ताकतों पर एक बहुत बड़ा आघात है।