Home World Europe/America अमरीकी अंतरिक्षयात्रियों ने किया 7 घंटे का स्पेसवॉक

अमरीकी अंतरिक्षयात्रियों ने किया 7 घंटे का स्पेसवॉक

0
अमरीकी अंतरिक्षयात्रियों ने किया 7 घंटे का स्पेसवॉक
Two US astronauts conduct 7 hour spacewalk outside space station ISS
Two US astronauts conduct 7 hour spacewalk outside space station ISS
Two US astronauts conduct 7 hour spacewalk outside space station ISS

वाशिंगटन। दो अमरीकी अंतरिक्षयात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के बाहर सात घंटे तक स्पेसवॉक किया। इस दौरान अंतरिक्षयात्रियों ने आर्बिटिंग लैबोरेटरी के रोबोटिक आर्म को रिपेयर किया। अंतरिक्षयात्रियों ने एक खराब फ्यूज को बदलने के अलावा नया हाईडेफिनेशन कैमरा लगाया।

अमरीकी अंतरिक्ष संगठन-नासा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। नासा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि छह घंटे 49 मिनट का आधिकारिक स्पेसवॉक शुक्रवार 2.36 बजे दोपहर में समाप्त हुआ।

नासा के मुताबिक उसके अंतरिक्षयात्री-रैंडी ब्रेसनिक और जोए अकाबा ने सुबह 7.47 बजे स्पेसवॉक शुरू किया। इस दौरान इन दोनों ने अपने स्पेससूट का बैटरी पॉवर ऑन किया और स्पेन के वैक्यूम में तैरते रहे।