Home Headlines दो साल पहले आईजी ने भोपाल जेल की सुरक्षा पर किया था आगाह

दो साल पहले आईजी ने भोपाल जेल की सुरक्षा पर किया था आगाह

0
दो साल पहले आईजी ने भोपाल जेल की सुरक्षा पर किया था आगाह
Two years ago, ex prison chief told madhya pradesh govt, jail vulnerable, many gaps, how long will god help

Two years ago, ex prison chief told madhya pradesh govt, jail vulnerable, many gaps, how long will god help

भोपाल। सिमी आतंकवादियों द्वारा भोपाल सेन्ट्रल जेल ब्रेक कर भागने की घटना के बाद से ही आईएसओ प्रमाणित भोपाल जेल की सुरक्षा व्यवस्था सुर्खियों में हैं।

जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तरह की अटकलों के बीच एक नया खुलासा हुआ हैं। पूर्व आईजी (जेल) जीके अग्रवाल की दो साल पुरानी एक चिट्ठी सामने आई हैं जो उन्होंने उस समय प्रदेश के प्रमुख सचिव को लिखी थी और उसमें इस बात का जिक्र किया था कि भोपाल जेल की सुरक्षा भगवान भरोसे है।

इसके बावजूद उनके पत्र को गंभीरता से नहीं लिया गया। पूर्व आईजी जेल ने अपनी चिट्ठी में कई खामियों की तरफ इशारा किया था जिनमें जेल की खराब सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की बुरी हालत का जिक्र किया था।

सिमी के आठ आतंकियों के भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार होने के बाद जेल प्रशासन लगातार सवालों में हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच बुधवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

Two years ago, ex prison chief told madhya pradesh govt, jail vulnerable, many gaps, how long will god help
Two years ago, ex prison chief told madhya pradesh govt, jail vulnerable, many gaps, how long will god help

खुलासा करने वाला कोई ओर नहीं बल्कि खुद पूर्व आईजी जीके अग्रवाल हैं। पूर्व आईजी (जेल) ने खुलासा किया है कि उन्होंने 2014 में ही सरकार को जेल की कमजोरियों, खराब सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की दु:खद स्थिति के बारे में बता दिया गया था।

पूर्व आईजी जीके अग्रवाल ने कहा है कि 26 जून, 2014 को उन्होंने तत्कालीन राज्य के मुख्य सचिव एंटोनी डिसा को पत्र लिखा था। जीके अग्रवाल की माने तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया ब्यूरो भी इस बात से भली-भांति अवगत थे।

उन्होंने बताया कि पत्र में मैंने चेतावनी दी थी जिसे गंभीरता से नहीं लिया गया जबकि कुछ महीने पहले ही 2013 में खंडवा की जेल से छह सिमी आतंकी फरार हो चुके थे।

अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा था कि अभी अन्य जेलों से सिमी आतंकियों को भोपाल सेंट्रल जेल में रखा गया हैं लेकिन जेल की इमारत कमजोर है यहां कि सुरक्षा व्यवस्था में कमी हैं और कर्मचारियों की स्थिति चिंतनीय हैं।

यह मानना गलत होगा कि सबकुछ ठीक है, अगर कोई बड़ी घटना नहीं होती हैं। पूर्व आईजी ने यहां तक लिखा कि भगवान मदद कर रहा है, यह मानना गलत होगा कि वह हमेशा मदद करेगा।

सेवानिवृत्त अधिकारी ने स्टाफ की कमी का भी मसला उठाया। अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक की मांग की थी कि कैसे भोपाल या अन्य जेलों में होने वाली इस तरह की घटनाओं को रोका जाए? लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

सिमी के 8 आतंकियों के मारे जाने पर मचा सियासी तूफ़ान

 

https://www.sabguru.com/nhrc-seeks-report-state-simi-member-encounter-bhopal/

 

https://www.sabguru.com/digvijay-singh-seeks-judicial-inquiry-simi-member-encounter/