Home Rajasthan Ajmer उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन शुरू

उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन शुरू

0
उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन शुरू
उदयपुर सिटी स्टेशन पर उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन को हरी झण्डी दिखाते मेवाड़ के जनप्रतिनिधि।
उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन के इंजन में लोको पायलट और सजी हुई रेलगाड़ी।

दिल्ली से रेलमंत्री ने, उदयपुर में मेवाड़ के सांसदों-विधायकों ने दिखाई हरी झण्डी

सबगुरु न्यूज. उदयपुर। मेवाड़वासियों की बहुप्रतीक्षित उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन शुक्रवार को शुरू हो गई। रेलवे ने अजमेर-हरिद्वार-अजमेर ट्रेन को उदयपुर तक बढ़ाकर मेवाड़ क्षेत्र के लोगों को हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन की यह सौगात दी है।

दिल्ली से हरी झण्डी दिखाते रेलमंत्री।

सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस रेलसेवा को दिल्ली से रेलमंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई, राज्यसभा सांसद शंभाजी राजे छत्रपति ने दिल्ली से हरी झण्डी दिखाई। उसी वक्त उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया, उदयपुर जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उदयपुर नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उदयपुर नगर विकास प्रन्यास के चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूम्बर विधायक अमृत मीणा, अजमेर मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने हरी झण्डी दिखाई।

स्टेशन पर उपस्थित जनसमुदाय।

15 मिनट लेट, फिर सांसदों को लेने 9 मिनट और रुकी

उद्घाटन स्पेशल अपने निर्धारित समय दोपहर 3.30 के बजाय 3.45 बजे चल सकी। लेकिन, चलने के साथ ही अगले ही मिनट फिर प्लेटफार्म पर ही रुक गई। दरसअल, चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी.जोशी व भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया को इसी रेल में सवार होना था, और जब रेलमंत्री ने हरी झण्डी दिखाई, उससे पहले चित्तौड़गढ़ सांसद का भाषण शुरू ही हुआ था। हरी झण्डी के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इसके बाद उद्घाटन स्पेशल ने 3 बजकर 54 मिनट पर दोनों सांसदों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से रवानगी ली। इस उद्घाटन स्पेशल का उदयपुर से अजमेर के बीच जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। विशेषतौर से चित्तौड़गढ़ जंक्शन और भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशेष स्वागत आयोजन रखे हैं।

रवाना होती रेलगाड़ी।

उद्घाटन स्पेशल का टाइम टेबल

उद्घाटन स्पेशल उदयपुर-हरिद्वार गाडी संख्या 09609 के उदयपुर से रवाना होने के बाद शनिवार 14.00 बजे हरिद्वार पहुंचने का समय निर्धारित है। इसी प्रकार हरिद्वार से उद्घाटन स्पेशल गाड़ी संख्या 09610 शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर रविवार को 15.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उद्घाटन रेलसेवा में 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे हैं।

स्टेशन पर उपस्थित जनसमुदाय।

शनिवार से सामान्य टाइम टेबल

शनिवार से यह गाड़ी अजमेर-हरिद्वार-अजमेर के पूर्व निर्धारित शिड्यूल के अनुसार विस्तारित की जाएगी। शनिवार को इसका सामान्य टाइम टेबल के अनुसार पहला फेरा होगा, जबकि सप्ताह में यह सोम, गुरु और शनि तीन दिन चलेगी। उदयपुर से (गाड़ी संख्या 19609) यह गाड़ी दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार से (गाड़ी संख्या 19610) पूर्व निर्धारित शिड्यूल के अनुसार शाम को 7.55 बजे रवाना होकर अगले दिन अपराह्न 4.50 बजे उदयपुर पहुंचेगी। अजमेर से हरिद्वार के लिए इसके रवाना होने का पूर्व निर्धारित समय शाम 7.50 का है।

उदयपुर सिटी स्टेशन पर उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन को हरी झण्डी दिखाते मेवाड़ के जनप्रतिनिधि।

उदयपुर से अजमेर के बीच ठहराव

उदयपुर से अजमेर के बीच इस गाड़ी को राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, फतहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़, गंगरार, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर और नसीराबाद में ठहराव दिया गया।