Home Breaking उदयपुर के स्वर्ण कारीगर इकबाल ने बनाया सबसे छोटा तिरंगा

उदयपुर के स्वर्ण कारीगर इकबाल ने बनाया सबसे छोटा तिरंगा

0
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर इकबाल ने बनाया सबसे छोटा तिरंगा

सबगुरु न्यूज उदयपुर। देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उदयपुर के गिनीज बुक रिकाॅर्ड होल्डर इकबाल सक्का ने विश्व का सबसे छोटा तिरंगा बनाया है।

सक्का ने बताया कि वे लिम्का बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में अपनी कृतियों के लिए नाम दर्ज करवा चुके हैं। इस झण्डे को बनाकर उन्होंने कनाडा के नाम दर्ज इस रिकाॅर्ड को तोड़ा है। यह रिकाॅर्ड कनाडा की वाटरलू यूनिवरसिटी के छात्र ने किया था।

सक्का द्वारा बनाया गया यह तिरंगा मात्र 0.5 मिलीमीटर का है। इसका वजन इतना कम है कि तौला नहीं जा सकता। यह भारत की सबसे पतली 12 नम्बर की सुई से भी निकल सकता है। इस झण्डे को राष्ट्रीय संग्रहालय में रखने के लिए सक्का ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पत्र भी लिखा है।