Home Delhi उदिता बनी अंडर-18 महिला भारतीय टीम की कप्तान

उदिता बनी अंडर-18 महिला भारतीय टीम की कप्तान

0
उदिता बनी अंडर-18 महिला भारतीय टीम की कप्तान
udita becomes captain under-18 women's hockey team
udita becomes captain under-18 women's hockey team
udita becomes captain under-18 women’s hockey team

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को बैंकाक में 16 से 22 दिसम्बर तक होने वाले चौथे अंडर-18 महिला एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

टीम की कमान उदिता को सौंपी गई है, जबकि सलीमा टेटे को उपकप्तान बनाया गया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्पन्न हुई श्रृंखला में सलीमा भारतीय टीम का हिस्सा भी रही हैं।

उन्होंने स्पेन में आयोजित अंतर्रास्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। सलीमा एक बेहतरीन डिपेंडर खिलाड़ी हैं। वह भारतीय रक्षा पंक्ति को रीतु, नीलू दाडिया, सुमन देवी और गगनदीप कौर के साथ मजबूती देंगी।

अंडर-18 महिला एशिया कप के लिए टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर-दिव्या थेपे, अल्फा केरकेत्ता। डिफेंडर-सलीमा टेटे (उप कप्तान), रितु, नीलू दाडिया, सुमन देवी थोडम, गगनदीप कौर। मिडफील्डर- उदिता (कप्तान), मनप्रीत कौर, ज्योति, मारियाना कुजूर, महिमा चौधरी, लॉरेंसियामि। फारवर्ड- संगीता कुमारी, पूनम, लीलावथी मल्लमदा जया, राजविंदर कौर, मुमताज खान।