Home Business Auto Mobile मर्सिडीज बेंज ने पेश की तीन नई कारें, जानें क्या है खास

मर्सिडीज बेंज ने पेश की तीन नई कारें, जानें क्या है खास

0
मर्सिडीज बेंज ने पेश की तीन नई कारें, जानें क्या है खास
ultra luxury vehicles : mercedes benz launches three products
ultra luxury vehicles : mercedes benz launches three products
ultra luxury vehicles : mercedes benz launches three products

नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को भारतीय बाजार में तीन नई कारें एस कूपे 500 और एएमजी एस 63 कूपे और एएमजी जी 63 पेश की जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: दो करोड़ रुपए, 2.60 करोड़ रुपए और 2.17 करोड रुपए है।

ultra luxury vehicles : mercedes benz launches three products
ultra luxury vehicles : mercedes benz launches three products

कंपनी ने गुरुवार को बताया कि तीनों कारों को पेश करने के लिए भारत में एक्सक्लुसिव डिजिगनो प्लेटफॉर्म की शुरुआत भी की गई है जहां उपभोक्ता इन कारों को अपनी पंसद के रंगों के साथ ही आंतरिक साज-सज्जा करा सकते हैं।

ultra luxury vehicles : mercedes benz launches three products
ultra luxury vehicles : mercedes benz launches three products

उसने कहा कि भारत में बहुप्रतीक्षित मैजिक बॉडी कंट्रोल को एएमजी एस 63 कूपे के जरिये पेश किया गया है, जिसमें स्सपेंशन सिस्टम को आरामदेह और ड्राइङ्क्षवग को सरल बनाया गया है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबर्हड केर्न ने कहा कि डिजिगनो प्लेटफॉर्म से व्यक्तिगत स्तर पर सेवायें देने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना वर्ष 2015 में 15 नए वाहन पेश करने की है और वह इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। अब तक नौ नए वाहन पेश किए जा चुके हैं।