नई दिल्ली। नई दिल्ली की रोहिणी कोर्ट परिसर में सुनवाई के लिए लाए जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस उपायुक्त ऋषि पाल ने कहा कि राजेश नामक एक कुख्यात अपराधी की रोहिणी अदालत के बाहर मोहित नामक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मोहित हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी है, और उसने राजेश को उस समय गोली मारी, जब उसे हरियाणा पुलिस अदालत लेकर आई थी। पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
राजेश को दिसंबर 2016 में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया था और वह हरियाणा में न्यायिक हिरासत में था।