Home Breaking सीरियाई शांति वार्ता विफल होने पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित

सीरियाई शांति वार्ता विफल होने पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित

0
सीरियाई शांति वार्ता विफल होने पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित
United Nations worried about Syrian peace talks failure
United Nations worried about Syrian peace talks failure
United Nations worried about Syrian peace talks failure

जेनेवा | सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने कहा है कि जेनेवा में समाप्त हुई सीरियाई में शांति को लेकर शुरू वार्ता का आठवां दौर बगैर वास्तविक बातचीत के समाप्त हो गया। मिस्तुरा अब आगे के कदम के बारे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ चर्चा के लिए जेनेवा से न्यूयॉर्क रवाना हो सकते हैं, जहां वह अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से भी मुलाकात करेंगे।

मिस्तुरा ने संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली जेनेवा शांति वार्ता के नए दौर के समाप्त होने की घोषणा बाद गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि काफी प्रयासों के बावजूद बीते दो सप्ताह की वार्ता से वांछित नतीजे नहीं निकल पाए।

उन्होंने कहा, मेरी पूरी टीम ने दिन-रात काफी प्रयास किए, हर तरह के रचनात्मक फार्मूले के साथ। लेकिन हमने दोनों पक्षों के साथ सिर्फ द्विपक्षीय चर्चा की और हम वास्तविक चर्चा नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि कूटनीति से सरकार और विपक्ष को वह करने में मदद मिलेगी, जो वे करना चाहते हैं, या जिसकी उन्हें उम्मीद है।