Home World Asia News दक्षिणी अफगानिस्तान में सरकार समर्थक प्रधान की गोली मारकर हत्या

दक्षिणी अफगानिस्तान में सरकार समर्थक प्रधान की गोली मारकर हत्या

0
दक्षिणी अफगानिस्तान में सरकार समर्थक प्रधान की गोली मारकर हत्या
Unknown armed men gun down Pro-government chieftain and former resistance commander in southern Afghanistan
Unknown armed men gun down Pro-government chieftain and former resistance commander in southern Afghanistan
Unknown armed men gun down Pro-government chieftain and former resistance commander in southern Afghanistan

कंधार। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक सरकार समर्थक प्रधान और पूर्व प्रतिरोध कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय प्रशासन के प्रवक्ता समीम कपलवाक ने कहा कि सोमवार सुबह कंधार प्रांत के स्पिन बोल्दक जिले में अज्ञात शस्त्रधारियों ने सरकार समर्थक और सम्मनित प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी।

दिवंगत खान अफगानिस्तान में साल 1979 से 1989 के बीच अफगानिस्तान पर पूर्व सोवियत संघ के कब्जे खिलाफ प्रतिरोध लड़ाकों के लोकप्रिय कमांडर थे और तालीबान एवं इस्लामिक स्टेट समेत आतंकी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में वर्तमान सरकार के समर्थक थे। अभी तक किसी संगठन ने इस भयानक हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है।