Home Azab Gazab छत्तीसगढ : महिला ने 40 मिनट में जन्मे पांच बच्चे, नार्मल डिलीवरी

छत्तीसगढ : महिला ने 40 मिनट में जन्मे पांच बच्चे, नार्मल डिलीवरी

0
छत्तीसगढ : महिला ने 40 मिनट में जन्मे पांच बच्चे, नार्मल डिलीवरी
unusual but true : woman gives birth to quintuplets in Ambikapur

unusual but true : woman gives birth to quintuplets in Ambikapur

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में एक महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है। बच्चियां स्वस्थ हैं लेकिन सामान्य से कम वजन होने के कारण उन्हें डॉक्टरों की सतत निगरानी में रखा गया है।

स्मार्टफोन बताएगा आप प्रेगनेंट हैं या नहीं : शोध

जानकारी के अनुसार लखनपुर ब्लॉक के बिनकरा-जमगला गांव के रहने वाले उमेश कुमार की पत्नी मनीता|

फोक्स वैगन कार संयंत्र में रोबोट ने ली कर्मचारी की जान

बच्चे नॉर्मल डिलीवरी से हुए हैं लेकिन उनका वजन एक से डेढ़ किलो के बीच यानी सामान्य से काफी कम है। पहली बच्ची का वजन 1 किलो 300 ग्राम, दूसरी व तीसरी का 1 किलो 500 ग्राम, चौथी का 1 किलो 200 ग्राम और पांचवीं का वजन 1 किलो है। डॉक्टरों का अनुमान है कि प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई है, गर्भ सात महीने का ही था।

डीएनए टेस्ट से खुला राज, जुड़वां हैं बच्चे पर अलग-अलग पिता

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एनके पांडेय ने बताया कि लो बर्थ वेट (जन्म के समय ढाई किलो से कम वजन) का मामला है रिस्की होता है। हालांकि, सभी बच्चियों की हालत अच्छी है और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE