Home Headlines यूपी चुनाव : तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर आज मतदान

यूपी चुनाव : तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर आज मतदान

0
यूपी चुनाव : तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर आज मतदान
UP elections 2017 : phase 3 voting for 69 seats in 12 districts
UP elections 2017 : phase 3 voting for 69 seats in 12 districts
UP elections 2017 : phase 3 voting for 69 seats in 12 districts

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर रविवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इस चरण में करीब 2.42 करोड़ मतदाता 826 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्धारण करेंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए शनिवार को यहां बताया कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 12 जिलों के 69 विधान सभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं कि संख्या 2,41,99,448 है, जिनमें पुरूषों की संख्या 1,31,61,155 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,10,37,265 है। इस चरण में 1028 थर्ड जेन्डर के भी मतदाता हैं।

18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 4,10,117 है। सबसे अधिक 4,98,573 मतदाता सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम 2,72,294 मतदाता सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण में कुल प्रत्याशियों की संख्या 826 है, जिसमें 105 महिला उम्मीदवार हैं। मतदान केन्द्रों की संख्या 16,671 है जबकि 25,607 मतदेय स्थल हैं। कुल 3123 मतदेय स्थलों पर डिजिटल कैमरा, 1411 पर वीडियो कैमरा और 2200 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए केन्द्रीय बलों की 837 कम्पनियां तैनात की गयी हैं। मतदेय स्थलों से बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें 9,119 सब-इंस्पेक्टर, 3,357 मुख्य आरक्षी, 58,789 आरक्षी और 58,025 होमगार्ड लगाए गए हैं।

इसके अलावा 4609 माइक्रो आब्जर्वर, 1707 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 200 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 271 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम की आरक्षित सहित संख्या बी0 यू0 30,135 तथा कंट्रोल यूनिट 28,167 है।

लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व और कानपुर में गोविन्द नगर तथा आर्य नगर यानी कुल पांच क्षेत्रों में वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों का इन्तजाम किया है। इन मशीनों के जरिये वोटर यह देख सकेंगे कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में उन्होंने जिस प्रत्याशी के नाम के सामने लगा बटन दबाया है, उनका वोट उसी उम्मीदवार को गया है।

मतदान को ठीक ढंग से संचालित करने के लिए चुनाव आयोग ने एक लाख 18 हजार 883 मतदान कर्मियों को तैनात किया है। इस चरण में क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन की संख्या 3618 है जबकि 1872 संवेदनशील चिन्हित हैमलेट (मजरे) हैं।

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में इस चरण के जिलों में मतदान का कुल प्रतिशत 59.96 था। तीसरे चरण का चुनाव कानपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कानपुर देहात, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी और लखनऊ में होगा।

ये हैं तीसरे चरण के जिलेवार विधानसभा क्षेत्र

फर्रुखाबाद- कायमगंज, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर हरदोई- सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई , गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम मल्लावां, बालामऊ, संडीला कन्नौज – छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज मैनपुरी – मैनपुरी, भोंगांव, किशनी, करहल इटावा – जसवंतनगर, इटावा, भरथना औरैया – बिधूना, डिबियापुर, औरैया कानपुर देहात – रसूलाबाद, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर कानपुर नगर – बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर उन्नाव – बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा लखनऊ – मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ कैंट, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, मोहनलालगंज बाराबंकी – कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुधौली सीतापुर – महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख।