Home Breaking up में नक़ल माफ़िया पर कसेगा शिकंजा : उप मुख्यमंत्री शर्मा

up में नक़ल माफ़िया पर कसेगा शिकंजा : उप मुख्यमंत्री शर्मा

0
up में नक़ल माफ़िया पर कसेगा शिकंजा : उप मुख्यमंत्री शर्मा
new deputy CM of UP Dinesh Sharma and Keshav Prasad Maurya
new deputy CM of UP Dinesh Sharma and Keshav Prasad Maurya
new deputy CM of UP Dinesh Sharma and Keshav Prasad Maurya

लख़नऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री ओर शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा की राज्य में नक़ल माफ़िया पर सख़्ती से नकेल कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 प्रतिशत लोग नक़ल करते हैं ओर बदनामी पढ़ने वाले विद्यार्थियों की भी होती है।

शर्मा ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास सौ मीटर तो धारा 144 लागों होती है। ऐसे में वैसे भी वहाँ पर कोई खड़ा नहीं हो सकता लेकिन कई परीक्षा केंद्रों पर नक़ल माफ़िया जमघट लगा कर नक़ल करवाने के लिए लगे रहते हैं। ये अब नहीं चलने दिया जाएगा। सभी ज़िला अधिकारियों की सचिव के साथ मीटिंग में आज इस बात के सख़्त निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध ओर चरमरायी नौकरशाही को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा की जो अच्छी चीन है उसे यथावत रखा जाएगा लेकिन जो कमियाँ पर ख़राब व्यवस्था है उसे पूरी तरह से बदला जाएगा।

ये नए आदेश जारी

उत्तरप्रदेश सरकार ने सभी शिक्षकों से मर्यादित कपड़े पहनकर विध्यालयों में आने के निर्देश दिए हैं। सरकार से कहा है कि विद्यालयों में शिक्षक पान, गुटखा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। मोबाइल का भी अनावश्यक ईस्टमाल नहीं करेंगे। स्कूलों के आसपास पान ओर तम्बाकू उत्पादों की दुकानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।