Home World Europe/America ‘वानाक्राइ’ साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ : व्हाइट हाउस

‘वानाक्राइ’ साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ : व्हाइट हाउस

0
‘वानाक्राइ’ साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ : व्हाइट हाउस
US blames North Korea for 'WannaCry' cyber attack
US blames North Korea for 'WannaCry' cyber attack
US blames North Korea for ‘WannaCry’ cyber attack

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के होमलैंड सुरक्षा सलाहकार टॉम बोसर्ट ने कहा कि अमरीका का विश्वास है कि मई में हुए साइबर हमले ‘वानाक्राइ’ के पीछे उत्तर कोरिया था।

बॉसर्ट ने सोमवार को वॉल स्ट्रीट के जर्नल में लिखे लेख में कहा कि सावधानीपूर्ण की गई जांच के बाद अमरीका आज सार्वजनिक रूप से कह सकता है कि मई में हुए साइबर हमले वानाक्राइ के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ था।

सीएनएन ने बॉसर्ट के हवाले से बताया कि यह हमला दुनियाभर में हुआ था और इससे करोड़ों का नुकसान हुआ था, जिसके लिए उत्तर कोरिया सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

उन्होंने बताया कि अमरीका के इस दावे के लिए उसके पास साक्ष्य भी है और ब्रिटेन एवं माइक्रोसॉफ्ट भी हमले के विश्लेषण के बाद समान निष्कर्षो पर पहुंचे हैं।

सीएनएन ने जून में बताया था कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी को विश्वास था कि उत्तर कोरिया सरकार से संबंधित कोई समूह इस हमले के पीछे है।