Home World Europe/America पेरिस हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रद्द की अमेरिका यात्रा

पेरिस हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रद्द की अमेरिका यात्रा

0
पेरिस हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रद्द की अमेरिका यात्रा
US bound External Affairs Minister Sushma Swaraj returns mid way in wake of paris attacks
US bound External Affairs Minister Sushma Swaraj returns mid way in wake of paris attacks
US bound External Affairs Minister Sushma Swaraj returns mid way in wake of paris attacks

वाशिंगटन। फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आंतकी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी अमेरिकी यात्रा बीच में ही रद्द कर दी है। विदेश मंत्री यहां क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन का शुभारंभ करने जा रही थी।

विदेश मंत्रालय से सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शनिवार को कैलिफोर्निया के एक शहर लॉस एंजेल्स में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय प्रवासी दिवस का शुभांरभ होना था। इसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका की यात्रा पर जाने वाली थी।

लेकिन फ्रांस में हुई आतंकी हमलों के कारण विदेश मंत्री आधे रास्ते से ही भारत लौट आईं। अधिकारिक ने बताया कि अमेरिका की यात्रा के क्रम में सुषमा कुछ देर के लिए दुबई में रुकी थीं। हमलों के बारे में सुनकर विदेश मंत्री ने वहीं से लौटने का फैसला कर लिया।

अब विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के क्षेत्रीय प्रवासी दिवस समारोह में शामिल होने की बात कही जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के लॉस एंजेल्स में एक क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है। जिसका उद्घाटन शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज करना था।

अमेरिका में भारत के राजदूत अरुण कुमार सिंह के मुताबिक इस आयोजन के दौरान सैकड़ों की संख्या भारतीय अमेरिकीयों के शामिल होने की उम्मीद जतायी है।