Home Business फॉक्सकॉन का भारत में पहला स्मार्टफोन M2 लांच

फॉक्सकॉन का भारत में पहला स्मार्टफोन M2 लांच

0
फॉक्सकॉन का भारत में पहला स्मार्टफोन M2 लांच
US brand inFocus launches the stunning M2 smartphone in india
US brand inFocus launches the stunning M2 smartphone in india
US brand inFocus launches the stunning M2 smartphone in india

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली अमरीकी कंपनी फॉक्सकॉन ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन इनफोकस एम2 लांच किया है जिसकी कीमत 4999 रूपए है।

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि एण्ड्रॉयड 4.4 किटकैट ओपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में डुअल सिम(माइक्रो सिम), इनलाइफ यूआई, 1.3 गिगाहट्ज क्वैडकोर मीडियाटेक एमटी 6582 प्रोसेसर और एक जीबी रैम जैसे फीचर्स हैं।

इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सल फ्रंट एवं रियर कैमरा भी दिया गया है। इसमें आठ जीबी इंटरनल मेमोरी भी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

4.2 इंच और 76831280 पिक्सल टीएफटी डिस्प्ले और 2010 एमएएच बैटरी वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एज, थ्री-जी और जीपीआरएस की सुविधा है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर और ई-कंपास जैसी सुविधाएं भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here