Home Headlines आईएस नियंत्रित जेल पर अमरीकी हवाई हमला, 57 कैदी मरे

आईएस नियंत्रित जेल पर अमरीकी हवाई हमला, 57 कैदी मरे

0
आईएस नियंत्रित जेल पर अमरीकी हवाई हमला, 57 कैदी मरे
US coalition air strike on Isis jail kills at least 57 prisoners in eastern Syrian town
US coalition air strike on Isis jail kills at least 57 prisoners in eastern Syrian town
US coalition air strike on Isis jail kills at least 57 prisoners in eastern Syrian town

दमिश्क। अमरीका द्वारा पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट नियंत्रित एक जेल पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 57 कैदियों की मौत हो गई। एक निगरानी समिति ने यह जानकारी मंगलवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सीरिया में काम करने वाली ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर-अल जौर के मायादीन शहर स्थित जेल पर हवाई हमला किया गया।

एसओएचआर ने कहा कि जेल का इस्तेमाल अल-कायदा से संबद्ध नुसरा फ्रंट के एक नेता के घर के रूप में किया जाता था।

इस पर आईएस ने कब्जा कर लिया था और इसे जेल में तब्दील कर दिया था, जिसके आधे हिस्से में आईएस के आतंकवादियों को बंदी बनाकर रखा गया था, जिन्हें समूह ने कारावास दिया था, जबकि बाकी आधे हिस्से में नागरिकों को बंदी बनाकर रखा गया था, जिन्हें आईएस ने पकड़ा था।

मानवाधिकार संस्था ने कहा कि हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायल कई लोगों की हालत गंभीर है। संस्था के मुताबिक जेल में लगभग 100 कैदी बंद थे।