Home World Europe/America कंसास गोलीबारी में भारतीय की मौत, अमरीकी दूतावास ने की भर्त्सना

कंसास गोलीबारी में भारतीय की मौत, अमरीकी दूतावास ने की भर्त्सना

0
कंसास गोलीबारी में भारतीय की मौत, अमरीकी दूतावास ने की भर्त्सना
US embassy condemns indian origin engineers killing in Kansas city bar shooting
US embassy condemns indian origin engineers killing in Kansas city bar shooting
US embassy condemns indian origin engineers killing in Kansas city bar shooting

नई दिल्ली। भारत स्थित अमरीकी दूतावास ने अमरीकी प्रांत कंसास में हुई गोलीबारी में एक भारतीय आईटी इंजीनियर के मारे जाने और एक अन्य भारतीय के गंभीर रूप से घायल होने पर दुख व्यक्त किया है और पूरे घटनाक्रम की निंदा की है।

नई दिल्ली में जारी बयान में अमरीकी दूतावास ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी यूएस स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से संपर्क में हैं और उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं। साथ ही गोली मारने वाले अमरीकी पूर्व नौसैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर अमेरिकी कानूनों के तह्त कार्रवाई होगी।

भारतीय समय के अनुसार गुरुवार को अमेरिका के कंसास प्रांत के एक रेस्त्रां में एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक ने भारतीय समूह पर नौ राउंड गोली चलाई। गोली चलाते वक्त वो चिल्ला रहा था कि तुम खाड़ी देश के लोग हमारे अमरीका से भाग जाओ।

इस गोलीबारी में हैदराबाद के रहने वाले आईटी इंजीनियर कुचीभोतला की मौत हो गई और एक अन्य भारतीय गंभीर रूप से घायल हो गया। अमरीकी दूतावास की अधिकारी मैरी केय कॉर्लसन ने कहा कि मारे गए भारतीय इंजीनियर की मौत पर हम दुख व्यक्त करते हैं और घायल भारतीय के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।

अमरीका हमेशा से प्रवासियों का देश रहा है, जहां दुनिया भर से लोग पढ़ने, नौकरी करने और रहने आते रहे हैं और अमरीका ने हमेशा से प्रवासियों का खुले दिल से स्वागत किया है। हम इस पूरे मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे ताकि मारे गए इंजीनियर के परिजनों को न्याय मिल सके।