Home Karnataka Bengaluru अमरीकी दूतावास ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की

अमरीकी दूतावास ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की

0
अमरीकी दूतावास ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की
US Embassy condemns murder of journalist Gauri Lankesh
US Embassy condemns murder of  journalist Gauri Lankesh
US Embassy condemns murder of journalist Gauri Lankesh

नई दिल्ली। अमरीकी दूतावास ने बुधवार को वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार-सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत में अमरीकी मिशन भारत व दुनिया भर में प्रेस की आजादी के समर्थकों के साथ मिलकर बेंगलुरु में सम्मानित पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निदा करता है।

इसमें कहा गया है कि हम सुश्री लंकेश के परिवार, मित्रों व सहयोगियों के साथ संवेदना प्रकट करते हैं।

गौरी की अज्ञात हमलावरों ने बेंगलुरु में मंगलवार की रात उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी। वह लोकप्रिय कन्नड़ अखबार ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं।

कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि एक विशेष जांच दल गौरी की हत्या की जांच करेंगा। इस हत्या की राज्य और देश भर निंदा हो रही है और इसे लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर कर्नाटक सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

https://www.sabguru.com/protests-across-karnataka-condemn-gauri-lankesh-murder/

https://www.sabguru.com/funeral-of-journalist-gauri-lankesh-in-bangalore/

https://www.sabguru.com/intolerance-bigotry-raising-its-ugly-head-in-society-sonia-gandhi-on-gauri-lankeshs-murder/