Home World Europe/America निजी विमान यात्रा मामले में अमरीकी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा

निजी विमान यात्रा मामले में अमरीकी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा

0
निजी विमान यात्रा मामले में अमरीकी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा
us health secretary tom price submits his resignation to donald trump over private flights
us health secretary tom price submits his resignation to donald trump over private flights
us health secretary tom price submits his resignation to donald trump over private flights

वाशिंगटन। अमरीकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री टॉम प्राइस ने निजी विमानों के इस्तेमाल संबधी मामले में इस्तीफा दे दिया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक टॉम की कई सरकारी कार्यो से जुड़ी यात्राओं के लिए निजी विमान के इस्तेमाल को लेकर विभाग के इंस्पेक्टर जनरल द्वारा जांच की जा रही थी, जिसके बाद शुक्रवार रात को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

यहां तक कि उन्होंने वाशिंगटन से फिलाडेल्फिया जैसी बेहद कम दूरी वाली जगहों की यात्रा के लिए भी निजी विमानों का इस्तेमाल किया। ऐसी 24 विमान यात्राओं की अनुमानित लागत 400,000 डॉलर है।

इस घोटाले से ट्रंप बेहद नाराज हुए, जिन्होंने इस विवाद को अपने एजेंडे से अनावश्यक रूप से ध्यान भटकाने वाला माना।

सीएनएन ने ट्रंप के हवाले से बताया कि मैं निराश हूं क्योंकि मुझे यह अच्छा नहीं लगा। इसकी वजह कुछ भी हो, लेकिन मैं निराश हूं।

टॉम और उनके सहयोगियों ने जोर देते हुए कहा कि जो यात्राएं उन्होंने निजी विमान से कीं, वे एचएचएस के कार्यालय द्वारा कानूनी रूप से अनुमोदित थीं।

हालांकि, व्हाईट हाउस से शुक्रवार को रवाना होते समय ट्रंप ने प्राइस को एक बहुत अच्छा शख्स बताया, जिन्होंने एक गंभीर गलती की थी।