Home World Europe/America अमरीका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए

अमरीका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए

0
अमरीका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए
US imposes new sanctions on North Korea individuals, entities
US imposes new sanctions on North Korea individuals, entities
US imposes new sanctions on North Korea individuals, entities

वाशिंगटन। अमरीकी वित्त विभाग ने मानवाधिकारों के दुरुपयोग का हवाला देकर गुरुवार को उत्तर कोरिया की तीन कंपनियों और सात लोगों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमरीकी वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन के हवाले से बताया कि आज मानवाधिकारों का दुरुपयोग कर रहे उत्तर कोरियाई सैन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

उत्तर कोरिया के सैन्य सुरक्षा अधिकारी और श्रम मंत्री जोंग योंग सू, चीन के शेनयांग में उत्तर कोरिया के महावाणिज्यदूत और वियतनाम में उत्तर कोरिया के दूतावास के एक राजनयिक पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

इन प्रतिबंधों के मद्देनजर अमरीका में इन लोगों की संपत्तियों को फ्रीज किया जाएगा और किसी भी अमरीकी के साथ इनके किसी भी तरह के लेनदेन पर प्रतिबंध होगा।