Home Azab Gazab सुसाइड के प्रयास की FB पर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले शख्स की मौत

सुसाइड के प्रयास की FB पर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले शख्स की मौत

0
सुसाइड के प्रयास की FB पर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले शख्स की मौत
US man dies after Live streaming suicide attempt on facebook
US man dies after Live streaming suicide attempt on facebook
US man dies after Live streaming suicide attempt on facebook

वाशिंगटन। फेसबुक पर अपनी आत्महत्या के प्रयास की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले एक शख्स का एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम टूट गया।

मीडिया में शनिवार को जारी रपट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मेम्फिस का जाना माना संगीतकार जारेड मैकलेमोर (33) शनिवार तड़के एक पार्किंग स्थल पर खुद को आग लगाने के बाद मर्फी के बार में घुस गया।

लाइव स्ट्रीमिंग में मैक्लेमोर को मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगाते देखा जा सकता है, जिसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों की चीखें सुनाई दे रही हैं।

रेग डॉट कॉम के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी जिम डकवर्थ ने कहा कि पूरे कमरे में मिट्टी के तेल की तेज गंध भर गई थी।

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी किम्बर्ली कोहलर ने कहा कि वह किसी फिल्म जैसा लग रहा था, जैसे कि वह आग रोधी सूट पहने कोई व्यक्ति हो..यहां तक कि कुछ लोगों को यह लगा कि यह कोई मजाक है।

कोहलर ने कहा कि मैक्लेमोर की पूर्व प्रेमिका कुछ ही दूरी पर काम कर रही थी। इससे पहले मैक्लेमोर पर उसके साथ घरेलू हिंसा करने के आरोप लग चुके हैं।

अदालत के रिकॉर्ड्स के अनुसार मैक्लेमोर को अपनी पूर्व प्रेमिका का गला दबाने और दो अलग-अलग मौकों पर उसे मारने की धमकी देने को लेकर अगस्त 2016 में गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस ने बताया कि मैक्लेमोर के हाथ से लाइटर छीनने के प्रयास में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से जल गया, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।