Home World Europe/America अमरीका में एक तिहाई महिलाएं डेढ़ साल में दोबारा प्रेगनेंट

अमरीका में एक तिहाई महिलाएं डेढ़ साल में दोबारा प्रेगनेंट

0
अमरीका में एक तिहाई महिलाएं डेढ़ साल में दोबारा प्रेगनेंट
US moms typically space pregnancies 2½ years apart
US moms typically space pregnancies 2½ years apart
US moms typically space pregnancies 2½ years apart

वाशिंगटन। आपको लगता है कि दो बच्चों के जन्म का समयांतराल केवल अविकसित या विकासशील देशों में ही कम होता है, तो आप गलत हैं। अमरीका की लगभग एक तिहाई महिलाओं का अंतर-गर्भावस्था अंतराल डेढ़ साल से कम होता है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है।

अमरीका में हालांकि दो गर्भावस्था के बीच का अंतराल लगभग ढाई साल है और लगभग आधी महिलाओं की दो गर्भावस्था का समयांतराल 18 महीने से लेकर पांच साल तक होता है।

बच्चे का जन्म और अगली गर्भावस्था को इंटर प्रेग्नेंसी इंटरवल (आईपीआई) कहते हैं। इसके कम होने से गर्भावस्था संबंधी परेशानियां जैसे अपरिपक्व बच्चे का जन्म तथा बच्चे का वजन कम होना जैसी समस्याएं सामने आती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक आईपीआई कम से कम 18 महीने होनी चाहिए।

यूएस सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी यह अध्ययन साल 2011 में 36 राज्यों के जन्म प्रमाणपत्र पर आधारित है, जहां उस साल देश के 83 फीसदी बच्चों का जन्म हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here