Home World Europe/America ओबामा ने भारतवंशी महिला कमला शिरीन को बनाया मलेशिया में राजदूत

ओबामा ने भारतवंशी महिला कमला शिरीन को बनाया मलेशिया में राजदूत

0
ओबामा ने भारतवंशी महिला कमला शिरीन को बनाया मलेशिया में राजदूत
US President Barack Obama nominates Indian-American woman kamala Shirin as ambassador to malaysia
US President Barack Obama nominates Indian-American woman kamala Shirin as ambassador to malaysia
US President Barack Obama nominates Indian-American woman kamala Shirin as ambassador to malaysia

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को भारतीय मूल की राजनयिक कमला शिरीन लखधीर को मलेशिया में अमरीका की अगली राजदूत नामित किया है।

कमला शिरीन 2009 से 2011 के दौरान बेलफास्ट, उत्तरी आयरलैंड और ब्रिटेन में अमरीका की महावाणिज्यदूत के तौर पर सेवाएं दे चुकी हैं। अगर सीनेट से कमला की नियुक्ति की पुष्टि हो जाती है, तो वह मलेशिया में अमरीका की अगली राजदूत का दायित्व संभालेंगी।

कमला जोसेफ वाई युन की जगह लेंगी। कमला शिरीन 2001 से 2005 तक बीजिंग में अमरीकी दूतावास में एक पॉलिटिकल ऑफिसर के तौर पर कार्यरत रही हैं। वे 2011 से 2015 तक राजनीतिक मामलों के लिए विदेश उप मंत्री के कार्यकारी सहायक के तौर पर विदेश सेवा वर्ग के काउंसलर की एक कॅरियर सदस्य थीं।

1991 में अमरीकी विदेश सेवा में शामिल होने के बाद कमला शिरीन ने इंडोनेशिया में पॉलिटिकल ऑफिसर और सऊदी अरब में काउंसलर ऑफिसर के तौर पर सेवाएं दी। उन्होंने हार्वर्ड कॉलेज से अपनी बीए की पढ़ाई की और नेशनल वार कॉलेज से एमएस की डिग्री हासिल की।

व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कमला शिरीन के साथ ही अन्य कई अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्तियां भी की हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमरीका जिन महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रहा है, मुझे विश्वास है कि ये अनुभवी और मेहनती लोग उससे निपटने में हमारी मदद करेंगे और उनकी सेवा के लिए मैं उनका आभारी हूं।