Home World Europe/America अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र को पेरिस समझौते से हटने का नोटिस सौंपा

अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र को पेरिस समझौते से हटने का नोटिस सौंपा

0
अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र को पेरिस समझौते से हटने का नोटिस सौंपा
US submits formal notice to withdrawal from Paris climate pact
US submits formal notice to withdrawal from Paris climate pact
US submits formal notice to withdrawal from Paris climate pact

वाशिंगटन। जलवायु परिवर्तन पर लगाम लगाने के लिए अहम अंतरराष्ट्रीय संधि ‘पेरिस समझौते’ से अलग होने की घोषणा कर चुके अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र को इसकी लिखित सूचना दे दी है।

हालांकि अमरीका ने जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करते रहने का अपना संकल्प भी दोहराया है। अमेरिकी गृह मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र को भेजे नोटिस में कहा है कि अमरीका ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र को पेरिस समझौते से अलग होने की अपनी मंशा के संदर्भ में लिखित सूचना दे दी है और जितना जल्द हो सके खुद को समझौते से अलग करने के लिए कहा है।

वक्तव्य में कहा गया है कि अमरीका जलवायु नीति पर एक संतुलनकारी रुख का समर्थन करता है, जो अर्थव्यवस्था विकास और ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ उत्सर्जन को कम करने वाला हो।

हम ग्रीन हाउस गैसों के अपने उत्सर्जन में कमी लाने की कोशिश करते रहेंगे और दूसरे देशों को जीवाश्म ईंधन की आपूर्ति और उपयोग में मदद देते रहेंगे। इसके अलावा हम दूसरे नवीकरणीय एवं स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों को भी स्थापित करते रहेंगे।

गौरतलब है कि दो महीने पहले अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस समझौते से अलग होने की घोषणा की थी। अमरीकी वैश्विक शोध संस्थान ‘वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट’ (डब्ल्यूआरआई) ने कहा था कि अमरीका के इस कदम से अमरीकी नागरिकों की जीवन की गुणवत्ता प्रभावित होगी।