Home Latest news ऐसे रोके झड़ते बालों को

ऐसे रोके झड़ते बालों को

0
ऐसे रोके झड़ते बालों को
For girls two headed hair can become deep problems

use this method for hair fall

सर्दियों में अक्सर बालों में रूखापन होने लगता हैं साथ ही डेंड्रफ की भी समस्या होने लगती हैं जिससे बाल झड़ने लग जाते हैं अगर आप भी अपने झड़ते बालों से परेशान हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आपके झड़ते बाल कम हो जायेंगे।

मखाने खाने के जबरदस्त फायदे, रोज बस एक मुठ्ठी खाएं

अरंडी के तेल के साथ शुद्ध नारियल तेल और जोजोबा तेल को मिलाकर माइक्रोवेव में 30 सेकेंड के लिए रखकर गर्म करें और इसमें अंडे की जर्दी अच्छी तरह से मिलाकर अपने बालों की लंबाई के सिरों पर लगाने से जल्द लाभ मिलता है। अरंडी और नारियल का तेल रूखापन हटाने में मदद करता है तो वहीं अंडे की जर्दी बालों को मुलायम और चमकदार बनाती है।

एलोवीरा के अनेकों फायदे तो नुकसान भी

अगर आपके बाल स्वस्थ हैं तो भी कभी-कभी सर्दियों के दौरान खासकर रूखापन आ जाता है। बालों में नमी बनाए रखने के लिए केले को मसल कर उसमें जोजोबा तेल की कुछ बूंदे और एक अंडे के सफेद हिस्से को मिला लें। 15-20 मिनट तक इसे बालों में ऐसे ही रखें उसके बाद हल्के नर्म पानी से धो लें।

जोजोबा आॅयल बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। बाल रूखे होने पर इसकी मसाज जड़ों मे करें। इसे गर्म पानी में भिगोई हुई तौलिए से कवर कर लें।

क्या आप भी खाना पैक करने के लिए फॉयल का यूज़…

इसके अलावा बालों के रूखेपन की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अंडे की जर्दी भी काफी सहायक होती हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News