Home Latest news दाल चावल से बनने वाला उत्तपम रेसेपी

दाल चावल से बनने वाला उत्तपम रेसेपी

0
दाल चावल से बनने वाला उत्तपम रेसेपी
UTTPAM RECEPI

UTTPAM RECEPI

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

उत्तपम बनाने की सामग्री

ज़रूरी सामग्री:
मोटा चावल – 300 ग्राम ( 1.5 कप )
उरद की दाल – 100 ग्राम ( 1/2 कप )
नमक – स्वादानुसार ( एक छोटी चम्मच )
खाने का सोडा – आधा छोटी चम्मच
टमाटर -2-3 मध्यम आकार
राई – 2 छोटी चम्मच
तेल – 2-3 टेबल स्पून

बनाने की विधि:
दाल चावल को साफ़ करके धो लें इन्हें 4-5 घंटे के लिए अलग-अलग पानी में भिगो कर रख दें
भीगी हुई दाल को मिक्सी में बारीक पीस कर एक बाउल में निकाल लें चावल को हल्का दरदरा पीसें और इसे भी दाल वाले बाउल में ही निकाल लें(VIDEO: करीना कपूर की ड्रेस उतरने से प्राइवेट पार्ट दिखा) इस मिश्रण में खाने का सोडा और नमक मिला कर इसे अच्छे से मिला लें ध्यान रखें कि मिश्रण इतना गाढा़ हो कि चम्मच से गिराने पर वो धार की तरह ना गिरे अब इसे ढक कर रख दें ताकि इसमें खमीर उठ जाए गरम मौसम में 12 घंटों में खमीर उठ जाता है और ठंडे मौसम में 24 घंटों में खमीर उठ जाएगा|

खमीर उठने के बाद मिश्रण फूल कर दोगुना हो जाएगा इसे चम्मच से अच्छे से चला दें(पुरुष करे शर्म, महिलाओं ने ख़ुद खोद डाले 180 कुएं) उत्तपम के लिए मिश्रण तैयार है डोसा और इडली के लिए भी इसी प्रकार मिश्रण को तैयार किया जाता है टमाटर को अच्छे से धो कर छोटा-छोटा काट लें|

अब नान स्टिक तवे को गरम करके उसपर 1 छोटी चम्मच तेल डाल लें तेल में 2 पिंच राई डालें जैसे ही राई तड़कने लगे इसपर 2 चम्मच तैयार मिश्रण के डाल कर 5-6 इंच के व्यास में मोटा गोल फ़ैला लें(जैकलिन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमाटिक मूवमेंट) इसके उपर 2 चम्मच टमाटर डाल कर चम्मच से हल्का सा दबा दें ताकि वे चिपक जाएं उत्तपम के उपर और चारों तरफ़ हल्का सा तेल डाल लें गैस धीमी रखें और किसी प्लेट से इसे ढक कर निचली सतह के हल्का ब्राउन होने तक सेक लें 2-3 मिनट में जब इसकी निचली सतह सिक जाए तो इसे कलछी की मदद से पलट दें जब दूसरी सतह भी सिक जाए तो उत्तपम तैयार है इसे प्लेट में निकाल लें|

गरमा गरम उत्तपम को नारियल, मूंगफ़ली या पसंद की किसी भी चटनी के साथ परोसें आप इसे सांबर के साथ भी परोस कर खा सकते हैं|

ध्यान दें:
अगर आपको प्याज़ पसंद है(ये है दुनिया की सबसे तेज़ बाइक, जब चलती है तो सड़क पर आग लगा दे) तो 2 प्याज़ को छोटा-छोटा काट लें प्याज़ और टमाटर को उत्तपम पर डाल कर इसे बना लें और मज़े से खाएं|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE