Home Breaking उजबेकिस्तान ने वीडियो गेम्स पर लगाया प्रतिबंध

उजबेकिस्तान ने वीडियो गेम्स पर लगाया प्रतिबंध

0
उजबेकिस्तान ने वीडियो गेम्स पर लगाया प्रतिबंध
Uzbekistan bans video games over distorting values
Uzbekistan bans video games over distorting values
Uzbekistan bans video games over distorting values

ताशकंद। उजबेकिस्तान ने ‘मूल्यों के साथ छेड़छाड़ करने वाले’ और ‘स्थिरता के लिए खतरा’ बताकर बड़ी संख्या में कंप्यूटर वीडियो गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रतिबंधित किए गए 34 वीडियो गेम्स में गोलियां चलाते हुए दुश्मनों को मारने वाले वीडियो गेम्स से लेकर डरावने या यौन उत्तेजक वीडियो गेम्स शामिल हैं, हालांकि इन वीडियो गेम्स को सरकारी आयोग से मंजूरी मिली हुई है।

प्रतिबंधित वीडियो गेम्स में पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय ‘ग्रैंड थेफ्ट ऑटो : सैन आंद्रियास’ (जीटीए), ‘कॉल ऑफ ड्यूटी : ब्लैक ऑप्स’, ‘साइलेंट हिल’, ‘रेजिडेंट इविल’, ‘मोर्टार कॉम्बैट’ और ‘डूम’ शामिल हैं।

प्रतिबंध के तहत उजबेकिस्तान में अब इन वीडियो गेम्स को आयात करना और उन्हें वितरित करना अवैध हो गया है।

उजबेकिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक इन वीडियो गेम्स का इस्तेमाल हिंसा, अश्लीलता, सुरक्षा को खतरा एवं सामाजिक-राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा मिल सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की चिंताएं भी थीं कि ये वीडियो गेम्स नागरिक शांति तथा अंतर-जातीय एवं अंतर-धार्मिक सौहार्द को अस्थिर कर सकते हैं।