Home Gujarat Ahmedabad राजस्थान की बेटी वाग्मिता राज बलाई ने किया गुजरात में नाम रोशन

राजस्थान की बेटी वाग्मिता राज बलाई ने किया गुजरात में नाम रोशन

0
राजस्थान की बेटी वाग्मिता राज बलाई ने किया गुजरात में नाम रोशन
vagmita raj balai first in shot put and circle compitation
vagmita raj balai first in shot put and circle compitation
vagmita raj balai first in shot put and circle compitation

वलसाड। गुजरात के वलसाड में रहने वाले और आरपीएफ जवान की बेटी ने राजस्थान के नाम के साथ गुजरात का नाम रोशन किया और पूरे राज्य में चक्र फेंक और गोला फेंक प्रतियोगिता मे प्रथम आ कर नाम रोशन किया है।

जानकारी के अनुसार वलसाड के रेलवे स्कूल मे कक्षा 8 वी में पढऩे वाली वाग्मिता राज बलाई को बचपन से खेलकूद का शौक रहा और हर खेलकूद मे अपना नाम रोशन करती रही जिसमे गत दिनों वापी मे जिला स्तर पर आयोजित चक्र फेंक और गोला फेंक प्रतियोगिता मे पहला नंबरआने पर वो राज्य स्तर पर चुनी गई और 20 तारीख को बडोदा में राज्य स्तर पर हुई खेल प्रतियोगिता में वागि्ग्म राज बलाई ने गोला फेंक और चक्र फेंक में पहला स्थान प्राप्त करके गुजरात का नाम रोशन किया है। साथ में वलसाड के रेलवे स्कूल का नाम रोशन किया है।

इस बारे में वाग्मिता के पिता राजस्थान के अलवर जिले में करारा गांव और फिलहाल वलसाड निवासी प्रथ्वीराज बलाई जो की आरपीएफ मे है। जानकारी दी की राज्य स्तर पर पहला नंबर आने पर अब आने वाले खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात का प्रतिनिधित्व करेगी। गोला फेंक और चक्र फेक मे आने वाले 20124 के ओलंपिक भी वाग्मिता राज का नाम आगे जा रहा है। जिसको गुजरात सरकार भी साथ दे रही है।

वाग्मिता राज ने अपनी पढाई के साथ खेलकूद को भी काफी महत्व दिया है। रोज सूबह और शाम को खेलकूद के लिए समय निकाल कर प्रेक्टीस करना उसका नियम बन चुका है। और आने वाले समय में भारत का प्रतिनिधत्व करके देश का नाम रोशन करने की जानकारी दी है।